Edited By Urmila,Updated: 05 Sep, 2025 03:09 PM

बाढ़ के बने हालातो का असर रेलवे पूरी तरह से दिखाई दे रहा है और लगातार गाड़ियों को रद्द करने का सिलसिला जारी है।
फिरोजपुर ( आनंद) : बाढ़ के बने हालातो का असर रेलवे पूरी तरह से दिखाई दे रहा है और लगातार गाड़ियों को रद्द करने का सिलसिला जारी है रेलवे की ओर से 5 सितंबर को जालंधर से फिरोजपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या समेत लंबी दूरी की गाड़ी भी रद्द की गई है जिन गाड़ियों को रेलवे की ओर से रद्द किया गया है उन गाड़ियों में जालंधर और फिरोजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर 74935 74936 74937 74 938 74939 74932 74931 74934 फिरोजपुर धनबाद 33108 13307, 74940 होशियारपुर जालंधर, डेरा बाबा नानक वेरका 74653 ,75644 ,74655, 74656, 74 600 समेत करीब 50 गाड़ियों को रद्द किया गया बाढ़ के कारण फिरोजपुर जालंधर रेल ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here