Edited By Kalash,Updated: 28 Aug, 2025 12:32 PM

पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने सीमावर्ती गांवों के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है और गांवों में बाढ़ आ गई है।
फिरोजपुर/फाजिल्का (सुनील नागपाल, सनी चोपड़ा): पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने सीमावर्ती गांवों के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है और गांवों में बाढ़ आ गई है। यहां अली के गांव में रहने वाले एक परिवार की छत कई दिनों से हो रही बारिश के कारण गिर गई और परिवार बाल-बाल बच गया। यह परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पहले छत का एक हिस्सा गिरा और नीचे बैठी महिला ने जल्दी से अपनी सास को बाहर निकाला। इसके बाद घर की पूरी छत मलबे में तब्दील हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

फिरोजपुर-फाजिल्का में बिगड़ते हालात
फिरोजपुर और फाजिल्का के गांवों में हालात काफी बिगड़ गए हैं और लोगों को अपना सामान समेटकर घर छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि उनके घर भी पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। हालात इतने बदतर हैं कि लोग राहत शिविरों तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं क्योंकि रास्ते में बहुत पानी भरा है। इसलिए नूरशाह गांव और अन्य इलाकों से लोग लाधूका की दाना मंडी में आकर बैठ गए हैं।
दूसरी ओर फिरोजपुर के गांव निहाला लेवरा, धीरा धारा, टाली गुलाम, बंडाला आदि गांवों में जगह-जगह पानी भरा हुआ है और लोगों के घर कई-कई फीट पानी में डूबे हुए हैं। सेना के जवान लोगों को उनके घरों से निकालकर उन तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने कहा है कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और सेना के जवान और एन.डी.आर.एफ. की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here