Edited By Vatika,Updated: 04 Jul, 2022 10:54 AM

पंजाब में सरकारी कार्यालयों पर खालिस्तान के पोस्टर लगने अब आम बात हो गई है।
गुरदासपुरः पंजाब में सरकारी कार्यालयों पर खालिस्तान के पोस्टर लगने अब आम बात हो गई है।
जिला गुरदासपुर के सीमावर्ती वह ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक में आज सुबह एस डी एम कार्यालय और बस स्टैंड पर खालिस्तान के हाथ लिखित पोस्टर लगे मिले। सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच इन पोस्टरों को उतरवाया। पोस्टर किस ने लगाए संबंधी पुलिस जांच कर रही है।