Edited By Kamini,Updated: 26 May, 2025 02:53 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए मोहाली में आसान रजिस्ट्री की शुरूआत की।
जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए मोहाली में आसान रजिस्ट्री की शुरूआत की। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है और आज से रजिस्ट्रेशन आसान हो जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पहले जब कोई व्यक्ति तहसीलदार कार्यालय से बाहर निकलता था तो पता चलता था कि उक्त व्यक्ति को तहसीलदार ने पूरी तरह से निचोड़ लिया है। आज लोगों के चेहरों पर खुशी यह बताती है कि व्यवस्था बदल गई है। ईजी रजिस्ट्री के माध्यम से लोग अब किसी भी रजिस्ट्रार के पास जा सकते हैं। इससे सरकार को यह जानने में भी मदद मिलेगी कि किस रजिस्ट्रार के पास सबसे अधिक भीड़ है और कहां सबसे अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अब लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने में न तो देरी होगी और न ही भ्रष्टाचार होगा। दस्तावेजों की 48 घंटे के भीतर ऑनलाइन शुरूआत होगी।
आप सुप्रीम केजरीवाल ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट पिछले 15 दिनों से मोहाली में चल रहा है। देखना चाहते थे कि आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है। मोहाली में यह प्रणाली अच्छी तरह काम कर रही थी। अब यह व्यवस्था 15 जुलाई तक पूरे पंजाब में लागू हो जाएगी। एक अगस्त को पंजाब में इसका ट्रायल किया जाएगा और फिर इसे पूरे पंजाब में लागू कर दिया जाएगा। एक दिन यह तहसील प्रणाली पूरे देश में लागू हो जाएगी। इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here