Punjab: Registry करवाने वालों के लिए खास खबर, अब खड़ी हुई ये परेशानी

Edited By Kalash,Updated: 28 May, 2025 11:43 AM

registry new problem

इंतजार करना पड़ रहा है बल्कि कार्यालय में भीड़ भी बनी रहती है।

जालंधर (चोपड़ा): सब रजिस्ट्रार कार्यालय जालंधर -2 में तैनात दोनों ज्वाइंट सब रजिस्ट्रारों द्वारा अब ऑड-इवन प्रणाली की तर्ज पर बारी-बारी से काम करने का फैसला लेने से रजिस्ट्री प्रक्रिया की रफ्तार धीमी हो गई है। इस कारण से आवेदकों को न केवल अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है बल्कि कार्यालय में भीड़ भी बनी रहती है।

जिक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा जालंधर-1 और जालंधर-2 के दोनों सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में 4 ज्वाईंट सब रजिस्ट्रार की तैनाती की थी। जिसके बाद इन चारों ज्वाइंट सब रजिस्ट्रारों की अलग-अलग लॉगिन आईडी बनाई गई थीं ताकि दस्तावेजों की रजिस्ट्री व अप्रूवल की प्रक्रिया सरल, तेज और पारदर्शी बनाई जा सके। लेकिन जालंधर-2 में तैनात ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार जगतार सिंह और रवनीत कौर ने रजिस्ट्रेशन की ड्यूटी को दिन बांटकर निभाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते रजिस्ट्रियों की प्रक्रिया में सुस्ती आ गई है।

वहीं सब रजिस्ट्रार-1 कार्यालय में नियुक्त दोनों अधिकारी अभी भी एक साथ दोनों आईडी ऑपरेट करते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि डिप्टी कमिश्नर द्वारा दोनों अधिकारियों को उनके मूल कार्य के अलावा अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है। ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार जगतार सिंह को पतारा सर्किल के कानूनगो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि रवनीत कौर को फोलहड़ीवाल सर्किल कानूनगो के कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है।

PunjabKesari

दूसरी ओर, सब रजिस्ट्रार-1 कार्यालय के ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार दमनवीर सिंह और गुरमन गोल्डी ने कहा है कि उनके कार्यालय में अपॉइंटमेंट्स और दस्तावेजों की संख्या अधिक होती है, इसलिए वे दोनों ही एक साथ मिलकर दोनों आईडी पर लगातार कार्य कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की देरी से बचा जा सके। वहीं लोगों को अकारण हो रही परेशानियों को देखते हुए आवेदकों का कहना कि जब पंजाब सरकार ने दोनों कार्यालयों में 2-2 ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार लगाए हैं तो लोगों को इस सुविधा से दरकिनार न करते हुए उच्च अधिकारी उनसे एडीशनल कार्यभार वापस ले ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!