Edited By Kamini,Updated: 14 May, 2025 12:18 PM

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में रेड कर 2 किंग पिन समेत 32 लोगों को काबू कर लिया।
लुधियाना (ऋषि/गौतम) : पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जुआ करवाने वाले 2 किंगपिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की सख्ती के डर से माधोपुरी में स्थित पुरानी हवेली में जुआ करवाने वाले 2 किंग पिनों ने दोराहा में गेम करवानी शुरू कर दी। लेकिन देहाती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में रेड कर 2 किंग पिन समेत 32 लोगों को काबू कर लिया।
गौरतलब है कि रेड के दौरान पुलिस ने जुआ के दौरान प्रयोग किए जाने वाले करीब 1 करोड़ रुपए के टोकन भी बरामद किए है। इस रेड की पंजाब भर में चर्चा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के एक प्रमुख कार बाजार के कारोबारी व पुरानी हवेली के किंग पिन की तरफ से ऊंचे स्तर पर जुआ करवाया जाता है। पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की तरफ से आपराधिक तत्वों के खिलाफ की जा रही सख्ती के चलते इन दोनों ने अपना अड्डा बदलकर दोराहा के एक होटल में जुआ करवाना शुरू किया था। बताया जा रहा है कि दोनों इस गेम में 40-40 प्रतिशत के हिस्सेदार है, जबकि अन्य 4 लोग 20 प्रतिशत के हिस्सेदार है। जोकि अपने अपने ग्राहकों को गेम के दौरान पैसा भी उपलब्ध करवाते है। रेड को लेकर पूरा दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
IPS अधिकारी के सामने फिकी पड़ी सिफारशें
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी देहाती पुलिस की तरफ से होटल में रेड की गई थी, लेकिन तब रेड करने वाली टीम में छोटे स्तर के अधिकारी शामिल थे। जिसके चलते किंगपिनों की तरफ से मौके पर ही सेटिंग कर ली गई। अपनी पहुंच की धाक बताते हुए उन्होंने अपनी गेम चालू रखी। जैसे ही मामला आला अधिकारियों के ध्यान में आया तो सोमवार को खन्ना की एसएसपी ज्योतियादव ने खुद कमान संभालते हुए भारी भरकम बल के साथ होटल में दबिश दी। दबिश होते ही अधिकारी को कई स्वंयू भू राजनेताओं के फोन आने शुरू हो गए, लेकिन आईपीएस अधिकारी के आगे किसी की भी सिफारिश नहीं चली। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी को भी होटल के कमरों से बाहर नहीं जाने दिया गया। जबकि होटल प्रबंधकों पर भी रेड के दौरान गाज गिरने की सूचना है।
जालंधर, अबोहर, दिल्ली के नामी जुआरी भी शामिल
किंगपिनों की इस गेम में पंजाब भर के नामी कारोबारी व जुआरी शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने रेड के दौरान गेम खेल रहे जालंधर, अबोहर व दिल्ली के नामी जुआरियों को काबू किया है। जोकि लाखों रुपए के दांव मिनटों में लगाते है। काबू किए जुआरियों के रिश्तेदार पूरी रात अपने लोगों को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी। पकड़े गए लोगों के रिश्तेदारों का कहना था कि किंगपिन बड़ी धाक से पुलिस की सेटिंग की बात करते थे।
आईपीएल बंद था तो चली मोटी गेम, आवाज पर मिलते थे टोकन
इस बात की चर्चा थी कि भारत पाक लड़ाई के चलते आईपीएल मैच बंद होने के कारण जुआ खेलने के शौकीन इस मोटी गेम में चले गए। जिसके चलते ही किगपिनों की तरफ से पुरानी हवेली छोड़ होटल का रूख किया गया था। लोगों ने बताया कि किगपिनों की तरफ से जुआ खेलने के लिए टोकन भी दिए जाते थे। जब कोई जुआरी पैसे हार जाता था तो वह किसी न किसी अपने आका से किंगपिन को फोन पर उसकी आवाज करवा देता था। जिसके बाद ही उसे टोकन दिए जाते थे।
जांच के दौरान होगी सख्त कार्रवाई : DIG लुधियाना रेंज
DIG लुधियाना रेंज निलाम्बरी जंगदले से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल अधिकारियों को मामले की जांच करने के लिए कहा गया। अगर जांच के दौरान कोई और भी गलत पाया जाता है तो उसके हिसाब से सख्त धाराएं लगाई जाएगी। पुलिस की तरफ से माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पहले ही मुहिम चलाई जा रही है। मैच फिक्सिंग, लाटरी व ऑनलाइन जुआ करवाने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here