Edited By Kalash,Updated: 10 Apr, 2025 01:46 PM

जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क (रमन, वरुण): जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर इंडियन ऑयल टैंकर यूनियन ने अपने टैंकर खड़े करके हाईवे जाम कर दिया है। दरअसल लम्मा पिंड चौक से पठानकोट चौक की तरफ जा रहे टैंकर चालक काला की गाड़ी साइड करने को लेकर निहंग सिंहों से कहा सुनी हो गई। ऐसे में गली निकलाने पर हंगामा मारपीट में उतर गया और निहंग सिंहों ने काला पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
काला ने कहा कि नजदीक ही पुलिस वाले खड़े थे जिन्होंने निहंग सिंहों को भगा दिया। जैसे में मामला यूनियन के सदस्यों तक पहुंचा तो उन्होंने अपने टैंकर लाकर चौक पर खड़े कर दिए और जाम लगा दिया। फिलहाल लम्मा पिंड से जाने वाली सभी सड़के ब्लॉक है। पुलिस टैंकर यूनियन को मनाने में लगी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here