अगर आप भी जा रहे हैं जालंधर के पासपोर्ट दफ्तर तो पहले जरूर पढ़ें यह खबर

Edited By Kalash,Updated: 04 Feb, 2022 12:07 PM

jalandhar passport office travel agent

फर्जी दस्तावेजों पर लोगों को विदेश भेजने के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं और कई लोग इन फर्जी ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंस कर

जालंधर (सुधीर): फर्जी दस्तावेजों पर लोगों को विदेश भेजने के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं और कई लोग इन फर्जी ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंस कर रोजमर्रा की ठगी का शिकार हो रहे हैं। पिछले कुछ समय दौरान ही कमिशनरेट पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों की शिकायतों पर कई ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। मामले दर्ज होने के बाद भी शहर में फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने लोगों के साथ ठगी करने के लिए अपना जाल बिछाया है। ‘पंजाब केसरी’ ने बीते दिनों ही नकोदर चौक के नजदीक स्थित अमन प्लाजा बिलडिंग के बाहर दर्जनों ऐसे एजेंटों का पर्दाफाश किया था, जो कैनेडा, यू.के. और अन्य देशों के वीजा एप्लीकेशन जमा करवाने आ रहे लोगों को गुमराह कर उन्हें अपना शिकार बनाते थे। इन एजेंटों पर नुकेल कसने के लिए पंजाब के डी.जी.पी., विदेश मंत्रालय और कैनेडियन दूतावास समेत कई स्थानों पर शिकायतें पहुंच चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : महिला ने नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर पिलाई जहरीली दवा, हुई मौत

गौरतलब है कि कुछ समय पहले कमिशनरेट पुलिस ने शहर में फर्जी एजेंटों की नुकेल कसने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई थी, जिसमें कई टीमों का गठन किया गया था और कमिशनरेट पुलिस के अधिकारियों ने शहर के ट्रैवल कारोबारियों के दफ्तरों में जा कर उनके लायसेंस और ओर पूरा रिकार्ड जांचा था। कई ट्रैवल कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने कई मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस की सख्ती के कारण कुछ समय तक फर्जी एजेंट शहर से गायब रहे पर काफी समय बीत जाएं और पुलिस की ढीली कारगुजारी को लेकर वह फिर शहर में सक्रिय हो गए। अब तो इन लोगों ने हद ही कर दी है। वीजा एप्लीकेशन सैंटरों को निशाना बनाते सड़क के बीच लोगों के वाहनों को रोकना शुरू कर दिया, जिसको लेकर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव 2022: आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक इतने करोड़ की संपत्ति जब्त

दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन चालाक कारोबारियों ने लोगों को गुमराह कर अपने जाल में फसाने के लिए पूरे गैंग का गठन किया हुआ है। इस ठग गैंग के बीच वाले 8 से 10 फर्जी ट्रैवल एजेंटों के करिंदे सड़क के बीच खडे होते हैं। जैसे ही कोई गाड़ी अमन प्लाजा बिलडिंग नजदीक आकर रुकती है तो गाड़ी का नंबर देख कर ठग गैंग का एक कारिंदा उन्हें बातों में उलझा कर अपना शिकार बनाता है। बताया जा रहा है कि जब एक कारिंदा एक कार में सवार लोगों को अपना शिकार बना रहा होता है तो दूसरा कारिंदा उसके नजदीक नहीं आता। उक्त लोग गाड़ीयों के दूर से ही नंबर पढ़ कर आपस में तय कर लेते हैं कि यह गाड़ी मेरी और आगे वाली गाड़ी तेरी।

यह भी पढ़ें : 'आप' पर संकट के बादल, चुनाव आयोग को मिली शिकायत

दूसरी तरफ संपर्क करने पर ए.डी.सी.पी. सीटी -1 ने बताया कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए कमिशनरेट पुलिस की तरफ से मुहिम चलाई जा रही है। पिछले कुछ समय में पुलिस ने कई फर्जी ट्रवैल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मामला उनके नोटिस में आया है और वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए पुलिस की तरफ से जल्द विशेष मुहिम चलाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!