Edited By Kalash,Updated: 04 Feb, 2022 10:43 AM

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत विभिन्न प्रवर्त्तन टीमों द्वारा राज्य से 2 फरवरी, 2022 तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के संबंध में 316.66
जालंधर (धवन): पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत विभिन्न प्रवर्त्तन टीमों द्वारा राज्य से 2 फरवरी, 2022 तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के संबंध में 316.66 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति जब्त की गई है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस. करुणा राजू ने आज बताया कि निगरानी टीमों ने 16 करोड़ रुपए की 29.63 लाख लीटर शराब जब्त की है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: पंजाब के सीएम चन्नी के भतीजे को ईडी ने किया अरेस्ट
इसी तरह प्रवर्तन विंग द्वारा 278.58 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद करने के अलावा 20.47 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,215 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 2,956 व्यक्तियों की पहचान भी की गई है, जिनमें से 2,219 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है, जबकि शेष पर भी जल्द मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मनजिन्दर सिरसा का CM चन्नी को चैलेंज, राहुल गांधी पर भी किया अटैक
उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नजरिए से सी.आर.पी.सी. अधिनियम की निवारक धाराओं के अंतर्गत 1,097 व्यक्तियों को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी 2,793 गैर-जमानती वारंटों के मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में 17.220 नाके लगाए गए हैं। डा. राजू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार राज्य में कुल 3,90,275 लाइसेंसी हथियारों में से अब तक 3,76,925 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं। जबकि राज्य में 76 बिना लाइसेंस वाले हथियार जब्त किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here