Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Dec, 2017 07:24 AM

सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जालंधर में कुछ नए समीकरण देखने को मिले। शहर में 3 पूर्व विधायक जो कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाते थे, न केवल एक साथ दिखे बल्कि एक-दूसरे को केक भी खिलाते...
जालंधर(पाहवा): सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जालंधर में कुछ नए समीकरण देखने को मिले। शहर में 3 पूर्व विधायक जो कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाते थे, न केवल एक साथ दिखे बल्कि एक-दूसरे को केक भी खिलाते दिखे। इस नए राजनीतिक समीकरण का शहर की राजनीति पर असर पडऩा तय है। भंडारी के कालिया के साथ मिलते ही रवि महेंद्रू ने अब अपने साथियों के साथ जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा का दामन थाम लिया है जिससे जालंधर भाजपा की राजनीति में एक नया ट्विस्ट आया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रवि महेंद्रू ने मंगलवार की देर सायं अपने साथियों के साथ जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में जिला महासचिव अजय जोशी तो थे ही, साथ ही के.डी. भंडारी के कट्टर विरोधी माने जाते हंसराज चोपड़ा, गोपाल गुप्ता, चंद्र सैनी, विपन गोल्डी, राजिंद्र खरबंदा, नवल कंबोज व कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि भंडारी-कालिया मुलाकात के बाद देर सायं हुई भंडारी विरोधी गुट की रमेश शर्मा के साथ मुलाकात काफी अहमियत रखती है। सूत्रों का कहना है कि इस समय शहर में सभी तीनों पूर्व विधायक एक तरफ तो पार्टी अध्यक्ष रमेश शर्मा दूसरी तरफ हैं।
कालिया के खासमखास रवि व उनके साथियों का शर्मा के साथ बैठक करना शहर के राजनीतिक क्षेत्र में कई प्रकार की संभावनाओं को जन्म दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान हारने वाले भाजपा उम्मीदवारों ने भंडारी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। नेताओं ने सीधे आरोप लगाया कि भंडारी ने रवि महेंद्रू, मिंटा कोछड़ व गोपाल गुप्ता को हराने के लिए काम किया है जिसके प्रमाण जिला अध्यक्ष को सौंपे गए हैं। इनमें रिकाॄडग के साथ-साथ कुछ वर्करों के बयान भी हैं जिसमें सीधे तौर पर भंडारी की शमूलियत लग रही है।
सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान उस मामले पर भी एतराज जताया गया जिसमें भंडारी ने एक समाचार पत्र में बयान देते हुए कहा था कि निकाय चुनावों के टिकट उनकी सहमति के बिना दिए गए हैं। नेताओं ने कहा कि भंडारी ने पार्टी की आंतरिक बातों को सार्वजनिक किया है जिसके लिए उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
भंडारी ने पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया : रवि
जिला भाजपा अध्यक्ष रहे व हाल ही में हुए निकाय चुनावों में पार्षद पद के लिए हार का सामना करने वाले रवि महेंद्रू का कहना है कि निकाय चुनावों में पूर्व विधायक के.डी. भंडारी ने पार्टी की तरफ से मैदान में उतारे गए कई उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भंडारी डर्टी पॉलटिक्स कर रहे हैं तथा इसके बाकायदा उनके पास प्रमाण हैं। रवि ने कहा कि भंडारी सीधे तौर पर कुछ लोगों को धमका रहे हैं तो कहीं वर्करों को उनके तथा अन्य भाजपा उम्मीदवारों के लिए काम न करने को कह रहे हैं। इसके प्रमाण जिला अध्यक्ष को दे दिए गए हैं तथा उनसे मांग की गई है कि भंडारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
प्रमाण मिले, प्रदेश हाईकमान को भेजे जाएंगे : रमेश शर्मा
भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा है कि पार्टी के कुछ वर्कर आज उनसे मिले हैं तथा अपना रोष जाहिर किया। इन नेताओं ने लिखित शिकायत भी दी है। शर्मा ने कहा कि इन नेताओं ने चुनावों में हार के कारण प्रमाण के तौर पर उन्हें दिए हैं जिसे प्रदेश भाजपा को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर आगे की कार्रवाई प्रदेश हाईकमान की तरफ से की जानी है।