Edited By Kalash,Updated: 19 Jul, 2025 01:51 PM

जिले को पूरी तरह से सील कर दिया।
गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर जिले के अंदर अमन-कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुरू की गई मुहिम के चलते पुलिस ने बीती देर शाम करीब 35 नाके लगाकर गुरदासपुर जिले को पूरी तरह से सील कर दिया। इस दौरान एस.एस.पी. आदित्य आई.पी.एस. खुद विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर चैकिंग की और मौके पर मौजूद विभिन्न थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि शरारती तत्वों को काबू करने में कोई भी ढील न बरती जाए।
इस दौरान गुरदासपुर शहर के विभिन्न चौकों और एंट्री प्वाइंटों पर नाके लगाने के अलावा गुरदासपुर जिले में दाखिल होने वाले प्रमुख रास्तों पर भी विशेष नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही सेकंड लाइन ऑफ डिफैंस से संबंधित सरहदी क्षेत्र में भी पूरी मुस्तैदी से नाके लगाए गए। उन्होंने कहा कि जिले की अचानक सीलिंग करके विभिन्न समय के दौरान चैकिंग की जाती है और साथ ही पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का सिलसिला भी जारी है।
उन्होंने कहा कि आज की चैकिंग के दौरान गुरदासपुर शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को और सुधारने के लिए भी प्रयास किया गया है, जबकि अवैध पार्किंग को रोकने और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस पहले ही बड़े स्तर पर काम कर रही है। एस.एस.पी. ने बताया कि आज की नाकाबंदी के दौरान जहां एस.पी. और डी.एस.पी. स्तर के अधिकारियों समेत समूह थाना प्रभारी तैनात हैं, उसके साथ ही विभिन्न दफ्तरी स्टाफ समेत अन्य पुलिस मुलाजिमों को भी विशेष तौर पर ड्यूटी लगाकर नाकों पर तैनात किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here