Edited By Vatika,Updated: 31 Oct, 2023 10:52 AM

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जालंधरः जिला जालंधर के नूरमहल के बडाला गांव में उस समय माहौल गर्मा गया जब 12वीं कक्षा की एक छात्रा बस की चपेट में आ गई। हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान कोमलप्रीत के रूप में हुई है।
मृतका कोमल के पिता अनुसार सोमवार शाम 4 बजे कोमल स्कूल से घर लौट रही थी। जब वह बस से उतरकर घर जाने लगी तो वह बस के नीचे आ गई, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।