मामला फर्श पर डिलीवरी का : विरोधियों ने ट्वीट करके AAP सरकार पर साधा निशाना

Edited By Kamini,Updated: 01 Oct, 2022 03:40 PM

issue of delivery on floor opponents target aap government by tweeting

पठानकोट के अस्पताल में फर्श पर हुई महिला की डिलीवरी का मामला गरमाता ही जा रहा है।

पंजाब डेस्क: पठानकोट के अस्पताल में फर्श पर हुई महिला की डिलीवरी का मामला गरमाता ही जा रहा है। महिला की फर्श पर हुई डिलीवरी वीडियो वारयल होने पर सेहत मंत्री जोड़ामाजरा के आए बयान पर विरोधी उन्हें घेरते हुए नजर आ रहे हैं। विरोध पक्ष ट्वीट करके 'आप' सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

सेहत मंत्री जोड़माजरा के बयान को लेकर कांग्रेस पंजाब प्रधान राजा वड़िंग का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ''सावधान! मैसेंजर को ना मारो... हम ऐसा नहीं होने देंगे, आप की तानाशाही रवैया सामने आ गया है, इस शख्स को ईनाम देने के बजाय सरकार उसे सजा देना चाहती है। वीडियो बनाने वाले को धमकाया जा रहा है। 

वहीं अकाली दल के पूर्व नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि, ''मैसेंजर को मारनम की कोशिश की जा रही है, सेहत मंत्री बेनकाब होने के बाद भी सुधर नहीं रहे हैं, अपने सेवाओं में सुधार करो, लोगों को आपकी सेहत सेवाओं की जरूरत है, निर्दोषों को ना मारो।'' 

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सेहत मंत्री जोड़ामाजरा ने कहा कि महिला की नोर्मल डिलीवर थी। उन्होंने कहा कि महिला का यह पांचवा बच्चा था। यह जो प्रवासी होते हैं यह लगातार अस्पताल में जांच नहीं करवाते और जब डिलीवरी होती है तभी अस्पताल में आते हैं। जब यह दोनों पति पत्नी अस्पताल में दाखिल हुए उसके बाद महिला का पति उसे लेकर बाहर आ गया। इसके बाद महिला को लेबर पेन शुरू होने पर उसकी फर्श पर ही लिडीवरी हो गई। इस मामले में वीडियो बनाने वाले पर भी कार्रवाई होगी। यह प्री प्लान लग रहा है। इस मामले को लेकर जांच की जा रहा है कि इसमें किस की लापरवाही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

5/0

0.3

Australia

352/7

50.0

India need 348 runs to win from 49.3 overs

RR 16.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!