Edited By Kalash,Updated: 28 Nov, 2024 03:09 PM
होशियारपुर की सेंट्रल जेल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जेल में एक व्यक्ति की सुबह मौत हो गई।
होशियारपुर : होशियारपुर की सेंट्रल जेल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जेल में एक व्यक्ति की सुबह मौत हो गई। जैसे ही परिवार को इस बात का पता चला तो परिवार में हड़कंप मच गया और पूरा परिवार सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंच गया। इस दौरान गुस्साए परिजनों द्वारा होशियारपुर के सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की। मृतक की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र हरमेश लाल के रूप में हुई है, जो होशियारपुर के पास के गांव चक्कोवाल शेखां का रहने वाला था और भारतीय सेना में तैनात था।
जानकारी देते हुए मृतक अमरजीत सिंह की पत्नी पूजा रानी ने बताया कि उसका पति सी.आर.पी.एफ. में तैनात थी और साल 2020 में गांव में ही कोई लड़ाई हुई थी और इस दौरान उसका पति भी छुट्टी पर आया हुआ था। इस मामले में उसे भी झूठा फंसा दिया गया और पिछले 2 महीने से वह होशियारपुर की सेंट्रल जेल में बंद था।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से वह बीमार था और अदालत द्वारा भी जेल प्रशासन को उसे अस्पताल में भर्ती करवाने के आदेश जारी किए हुए थे पर जेल प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। इस कारण अमरजीत सिंह की आज मौत हो गई। परिजनों का आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण अमरजीत सिंह की मौत हुई है।
दूसरी ओर बसपा के नेता भी मौके पर पहुंचे और कहा कि जब तक परिवार को इंसाफ नहीं मिलता वह परिवार के साथ खड़े है। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे डी.सी.एस.पी. सिटी का कहना है कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और अगर जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here