Registry करवाने वालों के लिए जरूरी खबर, पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By Vatika,Updated: 23 Apr, 2025 05:26 PM

important news for those who get the registry done

पंजाब राजस्व अधिकारी यूनियन द्वारा की सामूहिक हड़ताल से दुखी होकर

लुधियाना : पंजाब राजस्व अधिकारी यूनियन द्वारा की सामूहिक हड़ताल से  दुखी होकर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने रजिस्ट्रेशन का काम वापिस लेकर कानूनगों को सौंपने के अपने फैसले से आखिरकार सरकार ने पैर पीछे खींच लिए है और एक बार फिर इसकी जिम्मेवारी नायब तहसीलदारों को सौंपते हुए ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है।

दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब लुधियाना की पश्चिमी तहसील में एक एनआरआई की जमीन की रजिस्ट्री एक फर्जी व्यक्ति के नाम पर करवा दी गई। इस मामले में विजिलेंस ने तहसीलदार, रजिस्ट्रेशन क्लर्क समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसके विरोध में पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर यूनियन ने सामूहिक अवकाश लेकर रजिस्ट्रेशन का कार्य ठप्प कर दिया था।

इस हड़ताल पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रजिस्ट्रेशन का कार्य तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों से लेकर कानूनगो को सौंपने की घोषणा की थी और यूनियन को तुरंत काम पर लौटने की चेतावनी दी थी। इसके बाद अधिकांश सदस्य काम पर लौट आए, और जो नहीं लौटे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। लंबे समय तक रजिस्ट्रेशन का कार्य कानूनगो द्वारा किया जाता रहा, लेकिन अब सरकार ने एक बार फिर इस कार्य की जिम्मेदारी नायब तहसीलदारों को सौंपते हुए नई ट्रांसफर लिस्ट जारी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!