Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 May, 2025 08:58 PM

पंजाब में स्कूली टीचरों के लिए अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब में डैस्क : पंजाब में स्कूली टीचरों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब सीबीएसई से जुड़े हर स्कूल के शिक्षक को साल कम से कम 50 घंटे की ट्रेनिंग करना जरूरी होगा। सीबीएसई ने साफ किया है कि इन 50 घंटों में से 25 घंटे की ट्रेनिंग बोर्ड या सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों से लेनी होगी, जबकि बाकी 25 घंटे की ट्रेनिंग स्कूल स्तर पर करवाई जा सकती है। इस संबंधी बोर्ड की तरफ से सभी स्कूलों को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।
इसका मुख्य कारण यह बताया गया है कि शिक्षक सिर्फ किताबों तक पढ़ाने तक सीमित रहते हैं, जबकि उन्हें नई तकनीक और प्रयोगात्मक तरीकों से बच्चों को पढ़ाना चाहिए। सीबीएसई ने स्कूलों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। वहीं स्कूल प्रमुखों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने स्कूलों में लगातार प्रोफेशनल लर्निंग और इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा दें।