दोआबा वासियों के लिए Delhi का सफर होगा आसान, जल्द शुरू होगी ये सेवा

Edited By Vatika,Updated: 03 Jul, 2025 03:07 PM

travel to delhi will be easy for doaba residents

सड़क मार्ग को और बेहतर बनाने की दिशा में हो रहे प्रयास

जालंधर(पुनीत): आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू होने पर डी.सी. डा. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर और दोआबा क्षेत्र के लोगों को पंजाब सरकार की ओर से बधाई दी। उन्होंने इसे दोआबा क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर बताया है और कहा कि इससे न सिर्फ घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भी बेहतर कनैक्टिविटी मिलेगी।

डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि अब यात्री मुंबई होते हुए गोवा, चेन्नई और एम्सटर्डम जैसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए आसानी से यात्रा कर सकेंगे। यह उड़ान पंजाब के एन.आर.आई. और औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। डी.सी. अग्रवाल ने बताया कि अब आदमपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करवाने की दिशा में विभिन्न एयरलाइन कंपनियों से बातचीत शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसके सकारात्मक नतीजे सामने आने की उम्मीद है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों और व्यापारिक वर्ग से अपील की कि वे मुंबई उड़ान का अधिकतम लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से अब आदमपुर एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग को और बेहतर बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे, ताकि यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सके। इस अवसर पर एस.डी.एम. आदमपुर विवेक मोदी ने बुधवार को आदमपुर सिविल एयरपोर्ट पहुंचकर पहली उड़ान के शुभारंभ पर खुशी जताई और विश्वास जताया कि इस नई हवाई सेवा से क्षेत्र के लोगों का सफर आसान होगा और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!