Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2022 10:44 AM

पंजाब में एक बार फिर मानसून सक्रिय रहेगा।
लुधियाना: पंजाब में एक बार फिर मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने 28 जुलाई से 30 जुलाई तक पंजाब के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की तरफ से इन दिनों दौरान किसानों को सलाह दी गई कि वह खेतों में सप्रे ना करें और ना ही पानी डालें। राज्य में पहले दिनों भी भारी बारिश हुई थी। इस बीच जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगह सड़कों, गलियों और नालों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।