High Alert पर पंजाब, पुलिस ने इस इलाके में चलाया सर्च अभियान

Edited By VANSH Sharma,Updated: 20 Apr, 2025 05:09 PM

high alert across punjab

पंजाब भर में हाई अलर्ट चल रहा है।

जालंधर : पंजाब भर में हाई अलर्ट चल रहा है। इसको लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क होती हुई दिखाई दे रही है। आज डीसीपी नरेश डोगरा ने भारी मात्रा में पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे के यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं नरेश डोगरा ने यात्रियों के साथ-साथ ट्रेनों की चैकिंग की गई। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि आज 150 मुलाजिमों की अगुवाई में 4 से 5 जगहों पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की तालाशी ली गई। 

उन्होंने कहा कि यह रूटीन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जम्मू, यूपी, सहित अन्य राज्यों से ट्रेनों के जरिए आने वाले यात्रियों की चैकिंग की जा रही है। वहीं शकी व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं रेलवे से पास होटलों की भी चैकिंग की जा रही है। जहां होटलों में रूके यात्रियों का डाटा खंगाला जा रहा है। जिसमें जहां यात्रियों के आने के बारे में पूछताछ की जा रही है, वहीं उनके होटल में कितने दिन के स्टे के बारे में पूछा जा रहा है और इतने दिनों तक रूकने का कारण पूछा जा रहा है। इस दौरान अगर जांच के दौरान होटल संचालक बिना दस्तावेज को यात्रियों को रूकने की परमिशन देते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। 

इस दौरान एसपी-1 और एसपी-2 की अगुवाई में रेलवे के बाहर भी चैकिंग की जा रही है। वहीं रेलवे के साइकिल स्टैंड की पार्किंग में अधिक समय से खड़े वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान शहरवासियों को इस चैकिंग अभियान के दौरान उनका सहयोग करने डीसीपी द्वारा अपील की गई, ताकि शरारती अनंसरों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिशों को नाकाम किया जा सके।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!