Edited By Vatika,Updated: 19 Apr, 2025 09:44 AM

पंजाब समेत उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है
पंजाब डेस्कः पंजाब समेत उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग के पंजाब के कुछ जिलों में भारी बारिश व तूफान के अलर्ट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अगर पंजाब में लगातार बारिश हुई तो किसानों की कटी हुई गेहूं की फसल खराब हो जाएगी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, वहीं देश के अन्न उत्पादकों पर काले बादल छा गए है, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है।
गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार
उल्लेखनीय है कि इस समय पंजाब में गेहूं की फसल पक चुकी है और कई जिलों में फसले पकने की कगार पर है। इस संबंध में सरकार ने एक अप्रैल से सरकारी खरीद करने की घोषणा की है और अमृतसर जिला प्रशासन ने किसानों की मंडियों से आने वाले गेहूं की फसल की खरीद के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। मौसम विभाग ने जिस तरह से मौसम का पूर्वानुमान जताया है, उससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है।