Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2024 03:40 PM
अवैध संबंध छिपाने के लिए गांव शामपुर निवासी मां और ताया ने मिलकर 13 साल की मासूम प्री
मोहाली: अवैध संबंध छिपाने के लिए गांव शामपुर निवासी मां और ताया ने मिलकर 13 साल की मासूम प्रीत कौर की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने अगले दिन सुबह ही बच्ची का संस्कार कर दिया, ताकि किसी को उनके गुनाह के बार में पता न चल जाए। लगभग 26 दिन के बाद सोहाना थाना पुलिस ने बच्ची की मां अंगरेज कौर और ताया जगतार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी जगतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अंगरेज कौर की तलाश जारी है। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची का पिता पैरामिल्ट्री में कार्यरत हैं।
मां और ताया को देख लिया था आपत्तिजनक हालत में बच्ची ने
पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची की मां अंगरेज कौर के अपने जेठ के साथ अवैध संबंध थे। वारदात से पहले बच्ची ने मां और ताया को आपत्तिजनक हालातों में एक साथ देख लिया था। इसके बाद दोनों को इस बात भय हो गया कि बच्ची उनके अवैध संबंधों के बारे में घर पर व अन्य रिश्तेदारों को न बता दें। बस इसी डर के कारण दोनों ने बच्ची की हत्या करने का मन बना लिया था।
पोल खुलने के डर से अगले दिन सुबह ही किया संरकार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इस वारदात को पूरे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है। 11 जुलाई को जब बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो पहले बच्ची को जबरन किसी चीज में मिला कर सल्फास खिला दिया, लेकिन सल्फास का असर देरी से होने पर जब बच्ची की मौत नहीं हुई तो दोनों ने गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पोल खुलने के डर से 12 जुलाई की सुबह ही बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया था।