सावधान! अचानक दांत हिलने लगे या मुंह में दर्द हो तो तुरंत करवाएं चेकअप

Edited By Tania pathak,Updated: 12 Jun, 2021 02:03 PM

if suddenly pain in the mouth then get the checkup done immediately

जब आपके मुंह में तकलीफ हो या अचानक दांत हिलने लगेे तो इस बात को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। खास कर जो मरीज कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं या शुगर के मरीज हैं...

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): जब आपके मुंह में तकलीफ हो या अचानक दांत हिलने लगेे तो इस बात को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। खास कर जो मरीज कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं या शुगर के मरीज हैं। इन लक्षणों को नजर अंदाज करना घातक हो सकता है। यदि बीमारी बढ़ जाये तो मरीज का तालूआ काटना या जबाड़ा भी निकालना पड़ सकता है।

इम्यूनिटी कम होने के कारण हो जाता है ब्लैक फंगस
दांतो के माहिर डा. राजीव गर्ग ने बताया कि पहले फंगस कैंसर, एडज, गुरदा रोगी और शुगर के मरीजों में पाया जाता था। परन्तु अब कोरोना मरीजों की इम्यूनिटी घटने कारण भी फंगस को ग्रोथ करने का मौका मिल जाता है। जब कोरोना फैला था। उस समय ब्लैक फंगस केस बहुत कम थे। परन्तु अब एकदम बढ़ गए हैं। ब्लैक फंगस ज्यादा दवाईयां लेने से भी होता है। कुछ मरीज खुद भी स्टीराईड लेने लगते हैं। जिस कारण ब्लैक फंगस होने का खतरा बढ़ जाता है। परन्तु मैडिसन डाक्टरों की देख रेख में ही लेनी चाहिए।

गर्म पानी और माउथ वाश के साथ करने चाहिए गरारे
डा. राजीव गर्ग ने कहा कि कोरोना मरीजों को बीटाडीन या अच्छे माउथ वाश के साथ गरारे करने चाहिए। गर्म पानी में नमक डाल कर भी गरारे किये जा सकते हैं। यदि हम मुंह की सफाई अच्छी तरह रखेंगे तो खतरे के बावजूद भी फंगस की ग्रोथ को रोका जा सकता है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!