Edited By Sunita sarangal,Updated: 17 Mar, 2021 12:35 PM

उसने बताया कि कुलजीत अपने पति को ऐसा करने से हर बार रोकती था, जिसके चलते कुलदीप सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों ने..........
लहरागागा(गर्ग/जिन्दल): लहरागागा के नजदीकी गांव लदाल में एक विवाहित महिला को उसके पति और पारिवारिक सदस्यों की ओर से पीट-पीट कर मार दिया गया। मृतका के भाई गोरा सिंह पुत्र काका सिंह हम्बलवास (जखेपल) ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसकी छोटी बहन कुलजीत कौर उर्फ ममता का विवाह 10 साल पहले कुलदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी लदाल के साथ हुआ था। पिछले काफी समय से कुलदीप सिंह और उसका परिवार कुलजीत कौर के साथ मारपीट करते रहते थे, क्योंकि वह अपने पति पर किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने को लेकर शक करती थी।
यह भी पढ़ें: बिस्कुट के बहाने किया बच्ची से गंदा काम और फिर...
उसने बताया कि कुलजीत अपने पति को ऐसा करने से हर बार रोकती था, जिसके चलते कुलदीप सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों ने मिलकर उसकी बहन को पीट-पीट कर मार दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मृतका के पति कुलदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह के इलावा अमरीक सिंह निवासी लदाल और मनप्रीत कौर उर्फ बब्बू पत्नी हरजीत सिंह निवासी गुज्जर के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here