Edited By Kamini,Updated: 05 Apr, 2025 07:21 PM

एक दिन पहले फोन पर अपने प्रेमी से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा खौफनाक कदम उठाया गया है। दीनानगर के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना पुराना शाला के गांव कलीजपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से दुखी होकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति 2 बच्चों का पिता था। मृतक व्यक्ति की पत्नी के पास के गांव के 2 बच्चों के पिता के साथ अवैध संबंध थे। इसी बात से दुखी पति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता तीर्थ राम ने बताया कि उनकी बहू का पास के ही गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध था। जब उनके बेटे को इस बारे में पता चला तो कुछ दिन पहले घर में झगड़ा हुआ था। लेकिन हम सभी परिवार के सदस्यों ने बैठकर इस विवाद को सुलझा लिया।
इस दौरान उन्होंने बहू से कहा था कि वह ऐसा करना बंद करें। लेकिन उनकी बहू नहीं मानी और उसने उक्त युवक के साथ अवैध संबंध कायम रखें। मृतक के पिता ने बताया कि, जब उनके बेटे ने उसे एक दिन पहले फोन पर अपने प्रेमी से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया तो वह परेशान हो गया और उसने अपने घर के अंदर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान कलीजपुर निवासी बंटी (32) के रूप में हुई है। मृतक युवक के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनिया व उसके प्रेमी अजय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here