Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2024 01:38 PM
डेराबस्सी बरवाला रोड पर गांव कूरावाला में बुधवार रात एक
डेराबस्सी: डेराबस्सी बरवाला रोड पर गांव कूरावाला में बुधवार रात एक पति ने कमरे में सो रही अपनी नवविवाहिता पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। करीब 21 साल की सोनिया की 4 दिन पहले रामलखन से शादी हुई थी, जो नवविवाहिता का हत्यारा बन गया। वह बुधवार को गांव में किराए के कमरे में रहने के लिए पहुंचा था। डेराबस्सी पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी और शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
जानकारी के मुताबिक, सोनिया की बहन ने बुधवार को ही गांव के अजीत चौधरी के घर दोनों के लिए कमरे का इंतजाम किया था।घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जांच अधिकारी ASI पालचंद ने बताया कि 20-21 साल की सोनिया की करीब 4 दिन पहले शादी हुई थी। पता चला कि परिवार बुधवार को करीब 11 बजे आया था। सोनिया की बहन और जीजा मनोज ने यहां अजीत चौधरी के मकान में एक कमरा किराए पर ले रखा था। शाम को मजदूर रामलखन घर आया और मारपीट करने लगा।
उसने सोनिया के चेहरे पर थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद सोनिया ने अपनी बहन और जीजा के सामने उसे थप्पड़ मार दिया। वह शराब के नशे में वहां से चला गया और रात करीब 9 बजे जब सोनिया बिस्तर पर सो रही थी तो पता चला कि रामलखन ने सोनिया के चेहरे और गर्दन और चाकू से कई वार किए हैं। सोनिया की चीख सुनकर कई पड़ोसी उसके कमरे में पहुंच गए। पड़ोसी ओमप्रकाश ने बताया कि सोनिया लहूलुहान हालत में बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी। जब तक उसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पड़ोसियों ने हत्यारे पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पालचंद के अनुसार रामलखन यू.पी के सीतापुर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि सोनिया पूर्वाचल की रहने वाली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।