Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 05:19 PM
बठिंडा में बड़े अग्निकांड की घटना सामने आई है। बताया रहा है कि बठिंडा के इंडस्ट्रियल एरिया में दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से लाखों का माल जल कर राख हो गया है। आग इतनी भयानक रूप से फैल गई थी कि चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।
बठिंडा : बठिंडा में बड़े अग्निकांड की घटना सामने आई है। बताया रहा है कि बठिंडा के इंडस्ट्रियल एरिया में दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से लाखों का माल जल कर राख हो गया है। आग इतनी भयानक रूप से फैल गई थी कि चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। वहीं मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरा मच गई।
जानकारी अनुसार पहले आग पहले प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी, जिसके बाद इस आग ने एक अन्य फर्नीचर फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आग का भयंकर रूप देखने को मिला। वहीं घटना की सूचना तुरन्त फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना को लेकर फिलहाल जांच जारी है।