Edited By Kamini,Updated: 04 Dec, 2025 03:25 PM

होटल में देह व्यापार का अड्डा चलने का मामला सामने आई है।
सरदूलगढ़/मानसा (संदीप मित्तल): होटल में देह व्यापार का अड्डा चलने का मामला सामने आई है। शहर सरदूलगढ़ में एक होटल में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर होटल मालिक समेत युवक-युवतियों के 5 जोड़ों को काबू किया है। पुलिस देर रात तक मामले की जांच में जुटी रही। इसमें कुछ नाबालिग लड़कियों के होने की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस होटल में लंबे समय से मालिक द्वारा कथित तौर पर यह धंधा चलाया जा रहा था। एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना के दिशा-निर्देशों और डी.एस.पी. सरदूलगढ़ मनजीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना सरदूलगढ़ के प्रभारी दिनेश्वर कुमार तथा महिला पुलिस अधिकारी पुष्पिंदर कौर ने टीम सहित देह व्यापार का अड्डा होटल में चलने की सूचना मिलने पर शहर सरदूलगढ़ के कॉलेज रोड स्थित होटल रॉयल विला में छापा मारा।
होटल के मालिक सुनील कुमार निवासी सरदूलगढ़, सहित पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आए 5 युवक-युवतियों को पकड़ा। इनमें कुछ नाबालिग लड़कियों के होने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक अलग-अलग शहरों और इलाकों से युवक-युवतियों को बुलाकर खुलेआम देह व्यापार का धंधा चलाता था। सरदूलगढ़ पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। लंबी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बुधवार को टीम सहित होटल रॉयल विला में छापा मारा, जहां 5 युवक-युवती जोड़े हाथ लगे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये जोड़े कहां से आए और कितने समय से इस धंधे से जुड़े हुए हैं।
डी.एस.पी. सरदूलगढ़ मनजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद होटल मालिक को काबू कर पकड़ में आए युवक-युवतियों सहित सभी के खिलाफ थाना सरदूलगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को उनका मैडीकल कराकर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। सरदूलगढ़ के होटल में चल रहे इस धंधे को लेकर पुलिस की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है और दिनभर पुलिस की इस कार्रवाई पर चर्चा होती रही। शहरवासियों ने एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना, डी.एस.पी. मनजीत सिंह और थाना सरदूलगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे असामाजिक तत्वों में डर फैला है।
एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि गैर-कानूनी देह व्यापार से आम लोगों में भय का माहौल बनता है। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी और तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारकर देह व्यापार के अड्डे का खुलासा किया गया, जो पुलिस की त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मैडीकल के बाद पुलिस आगे की ठोस कार्रवाई करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अब असामाजिक तत्वों की खैर नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here