Edited By Urmila,Updated: 10 Sep, 2024 03:41 PM
शहर के अलग-अलग सेक्टरों में हुए सड़क हादसों में ए.एस.आई. समेत तीन लोग घायल हो गये।
पंजाब डेस्क : शहर के अलग-अलग सेक्टरों में हुए सड़क हादसों में ए.एस.आई. समेत तीन लोग घायल हो गये। ट्रैफिक विंग में तैनात ए.एस.आई. सतीश कुमार को सेक्टर-29 स्थित सरकारी स्कूल के पास बुलेट सवार एक युवक ने टक्कर मार दी और फरार हो गए। टक्कर के कारण ए.एस.आई. सतीश कुमार घायल हो गया। सेक्टर-27 निवासी सतीश कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-27 निवासी सतीश कुमार की शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने बुलेट चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरे मामले में दड़वा निवासी रवि प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गरचा लाइट प्वाइंट के पास एक बुलेट सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
वह और उसका भाई गिर गये। पुलिस ने दोनों को जी.एम.सी.एच.-32 में दाखिल करवाया। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने रवि प्रकाश की शिकायत पर बुलेट बाइक सवार अवनीत जोत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीसरे मामले में सेक्टर-47 निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक्टिवा पर सेक्टर-44 जा रही थी। सेक्टर-43/44 के डिवाइडर रोड पर कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। घायल महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-36 थाना पुलिस ने कार चालक मुकेरियां निवासी इंद्रजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here