Edited By Urmila,Updated: 07 Aug, 2024 02:24 PM
होशियारपुर में एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, होशियारपुर के टांडा रोड पर पड़ते भंगी चोल के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार पुल से नीचे गिर गई।
होशियारपुर : होशियारपुर में एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, होशियारपुर के टांडा रोड पर पड़ते भंगी चोल के पास एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार पुल से नीचे गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के गहरी खाई में गिरने से कार में सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान हरजीत सिंह (55) गांव हरदो खानपुर निवासी के रूप में हुई है।
हादसे के वक्त कार चला रहे ड्राइवर ने बताया कि जब वह होशियारपुर के एक निजी अस्पताल से किसी रिश्तेदार की खबर लेकर गांव लौट रहा था तो अचानक उसके सामने एक आवारा जानवर आ गया और जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी का स्टीयरिंग घुमाया तो कार बेकाबू हो गई और गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बातचीत के दौरान गांव हरदो खानपुर के पूर्व सरपंच ने कहा कि होशियारपुर में पूरे साल सड़कों पर कई आवारा जानवरों की भरमार रहती है जिसके कारण सड़कों पर कीमती जानें जा रही हैं। इतना ही नहीं, माता चिंतपूर्णी के मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु इसी हाईवे से होकर हिमाचल को जाते हैं, जिसके लिए हर साल जिला होशियारपुर प्रशासन द्वारा सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए जाने के दावे और वादे किए जाते हैं लेकिन इन दावों और वादों की पोल खुलती नजर आ रही है क्योंकि सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार के कारण जहां आए दिन दुर्घटनाएं और मौतें हो रही हैं, वहीं मेले के दौरान राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here