पंजाब में 20 तारीख की छुट्टी का ऐलान, जानें कहां और क्यों...

Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2024 03:53 PM

holiday declared on 20th in punjab know where and why

इस दौरान राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और व्यापारिक इकाइयां बंद रहेंगी।

चंडीगढ़: पंजाब में 4 विधानसभा हलकों में होने वाले उपचुनाव के चलते 20 तारीख को छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिला गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला में स्थित सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा।

नोटिफिकेशन  में यह भी कहा गया है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में मतदाता है और पंजाब के किसी अन्य जिले में किसी सरकारी कार्यालय या शैक्षणिक संस्थान में काम करता है, तो वोट डालने के लिए अपना वोटर कार्ड पेश करके स्पैशल छुट्टी ले सकता है। यह छुट्टी अधिकारी/ कर्मचारी की छुट्टियों के खाते में से नहीं काटी जाएगी। 

3 दिन बंद रहेंगे School-कॉलेज 
बता दें कि राज्य में कल से 3 दिन तक स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। दरअसल, 15 से 17 नवंबर तक सरकारी छुट्टियां रहेंगी। सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती 15 नवंबर को मनाई जा रही है। जिसके चलते इस दिन पंजाब, चंडीगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में आधिकारिक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 16 नवंबर को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहादत दिवस है, जिसके चलते राज्य सरकार ने 16 नवंबर को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और व्यापारिक इकाइयां बंद रहेंगी।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!