Edited By Vatika,Updated: 15 Aug, 2025 02:48 PM

अपने स्टाफ को नया फरमान सुनाया है।
पंजाब डेस्कः आईटीआई डेराबस्सी की मुख्य अध्यापिका ने अपने स्टाफ को नया फरमान सुनाया है। उन्होंने आदेश दिया है कि छुट्टी वाले दिनों में भी स्टाफ को दफ्तर में मौजूद रहना होगा।

शनिवार और रविवार के साथ-साथ गजटेड छुट्टियों में भी दफ्तर आना अनिवार्य होगा। आज भी स्टाफ को दफ्तर में पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। दरअसल, आईटीआई डेराबस्सी (एट जीरकपुर) की बिल्डिंग अब लालड़ू शिफ्ट हो रही है, इसलिए फिलहाल स्टाफ को आईटीआई लालड़ू में ही बैठना पड़ रहा है।