आयुष्मान कार्ड धारक जान लें ये खास नियम, सोच-समझ कर करें इस्तेमाल.... खड़ी हो सकती है मुश्किल

Edited By Kamini,Updated: 15 Aug, 2025 05:02 PM

ayushman card holders should know these special rules

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बेहद ही खास जानकारी सामने आई है।

पंजाब डेस्क : आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बेहद ही खास जानकारी सामने आई है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत पात्र लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है, ताकि उन्हें महंगे इलाज का खर्च खुद न उठाना पड़े।

इलाज की समय सीमा तय:

आयुष्मान कार्ड की यह 5 लाख रुपये की सीमा एक साल के लिए मान्य होती है। यानी, कार्डधारक इस अवधि में इलाज के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं। जैसे ही यह सीमा पूरी हो जाती है, फिर अगले साल की नई सीमा लागू होने तक मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए, गंभीर या बड़े इलाज से पहले कार्ड में बची सीमा की जानकारी रखना जरूरी है, नहीं तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। 

वहीं आपको बता दें कि योजना के नियमों के अनुसार, यह सीमा निश्चित है और इसे बढ़ाया नहीं जा सकता। सरकार ने सभी लाभार्थियों को बराबर सुविधा देने के लिए यह सीमा तय की है। हालांकि, कुछ गंभीर बीमारियों या विशेष परिस्थितियों में राज्य सरकार या अस्पताल अतिरिक्त कवर या फंडिंग की व्यवस्था कर सकते हैं, लेकिन यह हर मामले में लागू नहीं होता। ऐसे में आपको बता दें कि, योजना का अधिकतम लाभ पाने के लिए कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!