Edited By Kalash,Updated: 10 Dec, 2024 02:24 PM
लुधियाना के जगीरपुर रोड पर उस समय हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार बेकाबू गाड़ी ने मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी।
लुधियाना (गणेश): लुधियाना के जगीरपुर रोड पर उस समय हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार बेकाबू गाड़ी ने मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। इसके बाद सवारी वाली रिक्शा को टक्कर मर दी और पैदल गुरुद्वारा साहिब से पैदल घर जा रही एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा में बैठी सवारियां और गुरुद्वारा साहिब से घर जा रही महिला घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर घर जा रही बुजुर्ग महिला की टांग टूट गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में सवार लोगों को भी चोटें लगी है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी चालक को काबू कर लिया। इसके बाद गाड़ी चालक सफाई देने लग गया पर लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचे पी.सी.आर. के दस्ते ने कहा कि उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here