Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 05:16 PM

बरनाला पुलिस ने लगभग 10 दिन पहले नए बस स्टैंड रोड पर स्थित मनी ट्रांसफर और डिश रिचार्ज की दुकान में हुई हाई-प्रोफाइल लूट की वारदात को सुलझाते हुए चार नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला पुलिस ने लगभग 10 दिन पहले नए बस स्टैंड रोड पर स्थित मनी ट्रांसफर और डिश रिचार्ज की दुकान में हुई हाई-प्रोफाइल लूट की वारदात को सुलझाते हुए चार नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटा गया आई-फोन 15 प्रो मैक्स मोबाइल फोन तथा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस संबंध में जानकारी डीएसपी सतवीर सिंह बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि यह घटना 26 नवंबर 2025 को रात लगभग 8 बजे नए बस स्टैंड रोड, बरनाला में घटी थी। उस समय मनी ट्रांसफर और डिश रिचार्ज की दुकान पर चार अज्ञात व्यक्ति पहुंचे थे। इनमें से तीन आरोपी दुकान के अंदर घुसे, जबकि चौथा व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर बाहर निगरानी करता रहा। दुकान में दाखिल आरोपियों ने मौक़ा पाकर दुकानदार जगदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गुरुद्वारा साहिब शहीदां वाला, पत्ती रोड, बरनाला की बेरहमी से पिटाई की और उसका कीमती आई-फोन 15 प्रो मैक्स छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद दुकानदार के बयान पर थाना सिटी बरनाला में मामला दर्ज किया गया। टीमों ने तकनीकी और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद किया। जिन आरोपियों को नामजद किया गया, उनमें शामिल हैं—
- • मनदीप सिंह ‘बब्बू’
- • बलकार सिंह ‘गोरो’ पुत्र निखा सिंह
- • जगसीर सिंह ‘जग्गा’ पुत्र लछमन सिंह (तीनों निवासी महिता)
- • हरमीत सिंह ‘धाकड़’ पुत्र स्वर्ण सिंह (निवासी बाजीगर बस्ती, तपा मंडी)
- • रिंका
दो आरोपी गिरफ्तार और रिमांड पर
पुलिस टीमों की मेहनत से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया—
- • मनदीप सिंह ‘बब्बू’, गिरफ्तार: 03-12-2025
- • हरमीत सिंह ‘धाकड़’, गिरफ्तार: 06-12-2025
डीएसपी बैंस के अनुसार मुख्य आरोपी मनदीप सिंह को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, ताकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की जांच की जा सके। रिमांड के दौरान और महत्वपूर्ण खुलासों की संभावना है।