भारी बारिश दिल्ली बार्डर पर बैठे किसानों के लिए बनी आफत, पानी में डूबे टेंट

Edited By Tania pathak,Updated: 21 Jul, 2021 04:15 PM

heavy rain created disaster for farmers sitting on delhi border

मंगलवार सुबह की भारी बारिश दिल्ली के सिंघू बार्डर पर बीते 8 महीनों के लंबे समय से मोर्चा लगा कर डटे किसानों पर भी पूरी आफ़त बन कर बरसी है। भारी बारिश ने टैंट लगा कर बैठे किसानों को....

सुल्तानपुर लोधी (धीर): मंगलवार सुबह की भारी बारिश दिल्ली के सिंघू बार्डर पर बीते 8 महीनों के लंबे समय से मोर्चा लगा कर डटे किसानों पर भी पूरी आफ़त बन कर बरसी है। भारी बारिश ने टैंट लगा कर बैठे किसानों को बेघर कर दिया और वह अब आसमान के नीचे खुली छत के रहने को मजबूर हो गए हैं। बारिश के साथ पूरी तरह टैंट डूब चुके हैं और यह किसी खौफनाक दृश्य से कम नहीं लग रहा था। 

भारी बारिश के कारण आई इस मुसीबत के बावजूद किसानों के हौसले बुलंद हैं। किसान संघर्ष समिति के नेताओं परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह सांगरा, कुल हिंद किसान सभा के रजिन्दर सिंह राणा, बार एसोसिएशन के प्रधान ऐड. सतनाम सिंह मोमी, सतनाम सिंह साबी तलवंडी चौधरियों ने कहा कि पार्लियामेंट के आगे रोष प्रदर्शन करने के लिए बीते दिन से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए थे परन्तु सुबह हुई तेज बारिश के साथ सब तबाह हो गया। टेंट में पड़ा सारा सामान बारिश के साथ भीग गया है और उसमें 2 से 3 फुट तक पानी खड़ा है, जिस कारण रात को सोना तो दूर दिन के समय पर बैठ भी नहीं सकते। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!