Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Feb, 2025 06:21 PM
![health inspector dies in a tragic road accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_29_367579478death-ll.jpg)
हाजीपुर के बस स्टैंड के पास टिपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हैल्थ इंस्पैक्टर की मौत हो होने की सूचना है।
हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर के बस स्टैंड के पास टिपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हैल्थ इंस्पैक्टर की मौत हो होने की सूचना है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ हाजीपुर इंस्पेक्टर अमरजीत कौर ने बताया कि हाजीपुर पुलिस को दिए बयान में निशांत शर्मा पुत्र रविंदर कुमार निवासी हाजीपुर ने बताया कि उनके पिता रविंदर कुमार जो स्वास्थ्य विभाग हाजीपुर में बतौर स्वास्थ्य निरीक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे, रात को वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुढ़ाबड़ चौक से हाजीपुर के बस स्टैंड जा रहे थे। जब वे डडवाल बेकरी के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे टिपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत हाजीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाजीपुर पुलिस ने इस संबंध में टिपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।