Edited By Mohit,Updated: 09 Nov, 2018 12:55 PM

विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा ने दावा किया है कि ऐन. आर. आईज. अभी भी पहले की तरह आम आदमी पार्टी के साथ खडा है। संगरूर में ''जग बाणी'' के साथ बातचीत करते हुए चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐन. आर. आईज. के एजेंडे पर काम कर रही है......
संगरूर: विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा ने दावा किया है कि ऐन. आर. आईज. अभी भी पहले की तरह आम आदमी पार्टी के साथ खडा है। संगरूर में 'जग बाणी' के साथ बातचीत करते हुए चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐन. आर. आईज. के एजेंडे पर काम कर रही है और उनकी ऐन. आर. आईज. के साथ बातचीत होती रहती है, ऐन. आर. आईज. अभी भी पार्टी के साथ पहले की तरह चट्टान जैसे खड़े हैं।
बताने योग्य है कि इससे पहले ऐन. आर. आईज. ने सुखपाल खेहरा और कंवर संधू पर 'आप' की तरफ से की गई कार्रवाही के तौर पर अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिख कर अपना विरोध जाहिर किया था। 100 के करीब ऐन. आर. आईज. की तरफ से लिखी गई इस चिट्ठी में जहां खेहरा की पीठ थपथपाई गई, वहीं केजरीवाल पर गंभीर दोष भी लगाए। इस चिट्ठी में पार्टी को हजारों डाॅलर भेजने की और केजरीवाल की तरफ से धोखा देने की बात कही गई है। फिलहाल हरपाल चीमा की तरफ से किया गया ऐन. आर. आईज. प्रति दावा कितना ठीक है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।