Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2025 12:25 PM

इसके मद्देनजर शहर में कई ट्रैफिक रूट को बदला गया है।
पठानकोट: श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में 10 फरवरी (आज) को पठानकोट शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इसके मद्देनजर शहर में कई ट्रैफिक रूट को बदला गया है। इसलिए लोगों की धार्मिक भावनाओं तथा स्कूल/कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पठानकोट की सीमा में आने वाले सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में 10 फरवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार यह अवकाश दोपहर बाद होगा। हालांकि, उन स्कूलों/कॉलेजों में कोई छुट्टी नहीं होगी जहाँ बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षाएं निर्धारित हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों को सूचना भेज दी गई है। प्रशासन ने शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा शहरवासियों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।