गुरूद्वारा बेर साहिब में डाले गए 15 हजार सहज पाठों के भोग

Edited By Sunita sarangal,Updated: 03 Nov, 2019 09:10 AM

gurudwara ber sahib

550 साला प्रकाश पर्व समागम का आयोजन

अमृतसर/सुल्तानपुर लोधी(दीपक): जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश गुरपर्व के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सुल्तानपुर लोधी में शुरू हुए 13 दिनों के अंतर्राष्टीय समागमों के दूसरे दिन आज 15 हजार सहज पाठों के भोग डाले गए। यह सहज पाठ शिरोमणि कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से सिख हैल्पिंग सिख संस्था के सहयोग से पंजाब सहित अन्य राज्यों की गुरु नानक नाम लेवा संगत को प्रेरणा देकर शुरू करवाए गए थे। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी के भाई मर्दाना जी दीवान हाल में हुए गुरमति समागम के दौरान पंजाब और बाहर के राज्यों से बड़ी संख्या में सहज पाठ करने वाली गुरु नानक नाम लेवा संगत पहुंची हुई थीं। विलक्षणता यह था कि सभी संगत ने पीली पगड़ियां और दुपट्टे और सफेद पहनावे पहने हुए थे।
PunjabKesari, Gurudwara Ber Sahib
इस समागम दौरान श्री अकाल तखत साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर, बीबी ओपिन्दरजीत कौर सहित अन्य मुख्य शख्शियतें विशेष तौर पर पहुंची हुई थीं। इस अवसर पर संगत के भीड़ भरे जलसे को संबोधन करते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि हम भाग्यवान हैं, क्योंकि हमारे जीवन में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व का ऐतिहासिक अवसर आया है।
PunjabKesari, Gurudwara Ber Sahib
इस अवसर पर अलग-अलग समागमों के अंतर्गत शिरोमणि कमेटी की तरफ से गुरू साहिब के 550 साला प्रकाश पर्व में अधिक से अधिक गुरु नानक नाम लेवा को शामिल करवाने के लिए पंजाब और बाहर के राज्यों में धर्म प्रचारकों के द्वारा गांवों, शहरों और कस्बों की संगत को प्रेरणा कर सहज पाठ शुरू करवाए गए थे। खुशी की बात है कि इसमें संगत ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया है।
PunjabKesari, Gurudwara Ber Sahib
शिरामणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर ने पिछले समय दौरान संगत में सहज पाठ करने संबंधित प्रेरणा की लहर चलाने वाली संस्थायों, जत्थेबंदियां और संगत का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, ज्ञानी जसविन्दर सिंह, शिरोमणि कमेटी के मैंबर जत्थेदार शिंगारा सिंह लोहियां, कुलवंत सिंह मनन, जत्थेदार स्वर्ण सिंह कुलार, बलदेव सिंह कल्याण, जरनैल सिंह डोगरांवाला, बीबी गुरप्रीत कौर रूही, अमरीक सिंह कोटशमीर, बीबी हरजिन्दर कौर चंडीगढ़, धर्म प्रचार कमेटी के सचिव महेन्दर सिंह आहली, अतिरिक्त सचिव प्रताप सिंह, मीत सचिव सुलक्खण सिंह बंगाली, हरजीत सिंह लालू घूमन, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर सतनाम सिंह रियाड़, मेजर सिंह, सिखस हेल्पिंग सिख संस्था की तरफ से जतिन्दर सिंह आस्ट्रेलिया, चरनजीत सिंह वालियां, दिलबाग सिंह, सतनाम सिंह सल्लोपुरी, मुख्य प्रचारक जगदेव सिंह, प्रचारक हरजीत सिंह सुल्तानपुर लोधी, सरबजीत सिंह लुधियाना, सिमरजीत सिंह और बीबी तरलोचन कौर के अतिरिक्त बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!