PGI की तर्ज पर होगा अब इस अस्पताल का विकास

Edited By Sunita sarangal,Updated: 05 Oct, 2022 12:20 PM

guru nanak dev hospital will be developed like pgi

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब को इस समय मुख्य जरूरत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की है।

अमृतसर: गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर का पी.जी.आई. की तर्ज पर विकास किया जाएगा और सभी आधुनिक मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी ताकि किसी भी मरीज को इस अस्पताल से दूसरे अस्पतालों में रैफर न किया जाए और उसका यहीं इलाज हो सके। इन शब्दों का प्रगटावा चेतन सिंह जौड़ा मजरा, स्वास्थ्य मंत्री पंजाब ने मैडिकल कॉलेज में डाक्टरों के साथ मीटिंग करते हुए किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब को इस समय मुख्य जरूरत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की है। आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे का सुधार किया जाए और इनमें पाई जाती कमियों को दूर किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने डाक्टरों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी मरीज सरकारी अस्पताल में आता है तो उससे हमदर्दी करो न कि नफरत। मिडल वर्ग और गरीब वर्ग के लोग ही सरकारी अस्पतालों में आते हैं और उन सबका फर्ज बनता है कि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं।

जोड़ा माजरा ने कहा कि उन्हें समय के हमसफर बनना चाहिए और पुराने ढांचे को खत्म करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के पास फंडों की कोई कमी नहीं है। डॉक्टरों की जो भी जरूरतें हैं, उन्हें पहल के आधार पर हल किया जाएगा। जल्द ही सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में जो पद खाली पड़े हैं, उनकी भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाए कि अस्पतालों की जो नई इमारतें बन रही हैं, वे पूरी तरह सैंट्रल ए.सी. हों और उनके सोलर सिस्टम जरूर लगे हों।

प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज ने स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में लाया कि मैडिकल कॉलेज के कई स्थानों पर नाजायज कब्जे हुए हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैडिकल कॉलेज की जमीन की निशानदेही करवाई जाएगी और लोगों की तरफ से जो नाजायज कब्जे किए हुए हैं, उन्हें छुड़वाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान काम करने वाले जिन कर्मचारियों को ड्यूटी से बाहर निकाल दिया गया था, उनको भी जल्दी एडजस्ट किया जाएगा। उन्होंने नौकरी में से निकाले कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि आप धरने न लगाएं और न ही जल्दी करें सभी को जरूर पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को अभी सत्ता में आए 6 महीने ही हुए हैं और 6 महीनों में लोगों के साथ जो वायदे किए थे, उन्होंने पूरे करने शुरू कर दिए हैं। पिछले सालों के दौरान जो भी सरकारी अस्पतालों की इमारते बनीं हैं, उनकी भी जांच की जाएगी। 

इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से गुरु नानक देव अस्पताल में बेबे नानकी वार्ड और एमरजैंसी वार्ड का दौरा भी किया गया। वाशरूमों से जांच करने के उपरांत निर्देश दिए कि इनकी साफ-सफाई को यकीनी बनाया जाए, जिससे लोगों को किसी किस्म की परेशानी न आए। इस दौरे के दौरान मरीजों के साथ भी बातचीत की गई और उनकी मुश्किलों को सुना। स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से अस्पताल में चल रही कैंटीन का भी दौरा किया और वहां साफ सफाई के प्रबंध को लेकर मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए। मीटिंग में प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा. बीना चतरथ, सिविल सर्जन डा. चरनजीत सिंह, डा. राजीव देवगन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. कर्मजीत सिंह, डा. के.डी. सिंह, डा. जे.एस. कुलार, डा. नरिन्दर सिंह, डा. कंवलजीत सिंह, सीमा सोढी प्रधान महिला विंग आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!