Edited By Kalash,Updated: 26 Jul, 2025 06:32 PM

पंजाब का मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है।
पंजाब डेस्क : पंजाब का मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। कुछ दिन हुई बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट के बाद अब फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। पंजाब में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज पंजाब के कुछ इलाकों को छोड़ कर बारिश की संभावना नहीं है और तापमान बढ़ सकता है।
मौसम विभाग द्वारा आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं पंजाब के अधिकतर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी पर होशियारपुर, पठानकोट और रूपनगर में हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती पर तेज बारिश के फिलहाल आसार नहीं हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here