Edited By Kamini,Updated: 19 Jul, 2025 01:34 PM

पंजाब के साथ-साथ राजस्थान वासियों के लिए राहत भरी खबर है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के साथ-साथ राजस्थान वासियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए यात्रियों के सफर आसान बना दिया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच सीधी रेल सेवा को मंजूरी दे दी है। इस नई ट्रेन के शुरू होने से अब उदयपुर, चंडीगढ़ और पंजाब के अन्य शहरों के बीच यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर इस सेवा की मांग की थी, जिसे मंत्री ने प्राथमिकता देते हुए तुरंत स्वीकृति दे दी। इस योजना पर तेजी से काम भी शुरू कर दिया गया है। इस ट्रेन से उदयपुर डिवीजन के भी हजारों यात्रियों को फायदा होगा, जो अब तक दिल्ली या अन्य बड़े स्टेशनों के जरिए पंजाब पहुंचते थे। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाली यह नई रेल सेवा सिर्फ पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और आम यात्रियों के लिए भी बेहद लाभकारी होगी। उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच सीधा कनेक्शन एक लंबे समय से महसूस की जा रही जरूरत थी, जिसे अब केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया है।
ट्रेन का शेड्यूल और नंबर
- ट्रेन नंबर 20989: उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 20990: चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को सुबह 11:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
राणा प्रताप नगर (उदयपुर), मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बंदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट पर रूकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here