Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jul, 2025 06:28 PM

गुरदासपुर जिले के मकौड़ा पत्तन के पास रावी दरिया के उस पार बसे गांवों का संपर्क अन्य हिस्सों और जिले से पूरी तरह टूट गया है। दरअसल, रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के कारण यहां बने अस्थायी पुल को हटा दिया गया है।
गुरदासपुर (हरजिंद्र गोराया, हरमन): गुरदासपुर जिले के मकौड़ा पत्तन के पास रावी दरिया के उस पार बसे गांवों का संपर्क अन्य हिस्सों और जिले से पूरी तरह टूट गया है। दरअसल, रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के कारण यहां बने अस्थायी पुल को हटा दिया गया है। इस पुल के हटाए जाने के बाद दरिया के पार बसे गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन गांवों में करीब 9 गर्भवती महिलाएं दरिया के उस पार फंसी हुई हैं।
इन महिलाओं और अन्य ग्रामीणों की मदद के लिए आज जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन डा. जसविंदर सिंह के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम दरिया पार भेजी गई। डा. जसविंदर सिंह ने खुद गांवों में जाकर लोगों से बातचीत की और विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करवाई। साथ ही उनके इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा इंतज़ाम भी किया गया।
डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि इन 9 गर्भवती महिलाओं में से 6 हाई-रिस्क केस हैं, जबकि दो महिलाओं का प्रसव अगस्त महीने में होना है। उन्होंने कहा कि इन दोनों महिलाओं की हालत बिल्कुल ठीक है और उन्हें दरिया के इस पार शिफ्ट किया जा रहा है। बाकी सभी गर्भवती महिलाएं भी सुरक्षित हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके लगातार संपर्क में है।
डॉक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि दरिया पार स्थित गांवों में कोई गंभीर मरीज नहीं है, और न ही कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य केंद्रों के कर्मचारी वहां रहकर लोगों की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही, घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं, जो अगले दो दिनों में सभी गांवों का होम सर्वे पूरा कर लेंगी।