शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होने जा रहा इस समस्या का निपटारा

Edited By Urmila,Updated: 08 Mar, 2025 03:57 PM

good news for the people of the city

बरनाला की अनाज मंडी में दशकों से जमा कूड़े के डंप को 1.14 करोड़ रुपये की लागत से पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

बरनाला (विवेक सिंधवानी) : बरनाला की अनाज मंडी में दशकों से जमा कूड़े के डंप को 1.14 करोड़ रुपये की लागत से पूरी तरह खत्म किया जाएगा। इस स्थान पर किसानों की सुविधा के लिए फड़ बनाया जाएगा। इससे न केवल शहरवासियों को गंदगी से राहत मिलेगी बल्कि किसानों को भी अनाज भंडारण और खरीदारी के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

यह घोषणा संगरूर लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अनाज मंडी बरनाला में कूड़ा डंप हटाने की योजना की शुरुआत के दौरान की। उन्होंने कहा कि यह कूड़ा डंप शहर की एक बड़ी समस्या बन चुका था, जहां लगभग 32,127 टन कूड़ा जमा है और इसने 3 एकड़ से अधिक भूमि घेर रखी है।

1.14 करोड़ की लागत से होगा सफाई अभियान

सांसद मीत हेयर ने बताया कि इस कूड़ा डंप को समाप्त करने के लिए करीब 1 करोड़ 14 लाख रुपये का टेंडर अलॉट किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कूड़े को अलग-अलग वर्गों में छांटा जाएगा। प्लास्टिक और पॉलीथिन को विभिन्न फैक्ट्रियों में ईंधन के रूप में भेजा जाएगा। मिट्टी को सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। बाकी बचे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चार से पांच महीनों के भीतर इस डंप का पूरी तरह से निपटारा कर दिया जाएगा। इसके बाद, मार्केट कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित करके यहां किसानों की सुविधा के लिए फड़ का निर्माण किया जाएगा, जिससे फसल खरीद के दौरान किसानों को काफी राहत मिलेगी।

कूड़े के कारण हो रही थी परेशानी

मीत हेयर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अनाज मंडी में बड़े पैमाने पर कूड़े के ढेर जमा होने के कारण राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां से गुजरने वालों को गंदगी, बदबू और प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बेहतर पर्यावरण देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही बरनाला के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस मौके पर मार्केट कमेटी बरनाला के नव नियुक्त चेयरमैन परमिंदर सिंह भंगू, नगर काउंसलर रूपिंदर सिंह सीतल, कार्यकारी अधिकारी विशालदीप, सेनेटरी इंस्पेक्टर अंकुश सिंगला, मार्केट कमेटी बरनाला के सचिव कुलविंदर सिंह भुल्लर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!