Edited By Kamini,Updated: 17 Mar, 2025 02:10 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज लुधियाना के जवाहर नगर पहुंचे।
लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज लुधियाना के जवाहर नगर पहुंचे। इस दौरान सीएम मान और अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा सदस्य एवं लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के समर्थन में रैली की गई। वहीं इस मौके सीएम मान ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर सीएम मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि परसों हम 900 नौकरियों के लिए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। इसी तरह पंजाब में युवा पीढ़ी को नौकरियां मिलती रहेंगी।
सीएम मान ने अकाली दल और भाजपा पर भी तीखे निशाने साधे औक पंजाब में 'आप' की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार को बने 3 साल हो गए हैं। इस दौरान सरकार ने कोई घोटाला या गलत काम नहीं किया है। सीएम मान ने कहा कि देश में एक ही नेता है जो चुनाव के दौरान आया और कहा कि अगर पंजाब के लोगों को मेरा काम पसंद है तो वे मुझे वोट दें, अन्यथा नहीं। भाजपा घोटालों के जरिए जीतती रही है। वहीं, राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने इस दौरान कहा कि जवाहर परिसर की सड़कों की मुरम्मत कराई जा रही है, एक भी सड़क खराब नहीं रहेगी। इसके साथ ही पानी की पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है। लोगों को गर्मियों में बिजली के बिना नहीं रहना पड़ेगा, हर जगह बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here