मोहाली वासियों के लिए अच्छी खबरः अब लंबे जाम से जल्द मिल जाएगा छुटकारा

Edited By Vatika,Updated: 28 Feb, 2023 11:49 AM

good news for mohali

ग्माडा इस योजना पर काम कर रहा है, जल्द ही सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।

मोहाली (संदीप): शहर के लाइट प्वाइंट्स पर अब जल्द ही राऊंड अबाऊट नजर आएंगे। ग्माडा ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सरल बनाने और सुंदरता को बढ़ाने के उद्देश्य से 20 राऊंड अबाऊट बनाने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत ही 20 ऐसे व्यस्तम लाइट प्वाइंट्स का चयन किया गया है जहां पर ट्रैफिक अधिक रहता है। उन सभी लाइट प्वाइंट की जगह पर अब राऊंड अबाऊट तैयार होंगे। ग्माडा इस योजना पर काम कर रहा है, जल्द ही सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।

पहले चरण में तैयार किए जाने हैं 8 राऊंड अबाऊट
अधिकारियों की मानें तो पहले चरण में शहर में 8 राऊंड अबाऊट बनाने की योजना है। पहले चरण में सभी 8 राऊंड अबाऊट तैयार किए जाने के बाद ही दूसरे चरण का काम शुरू किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो देखा गया है कि राऊंड अबाऊट पर ट्रैफिक बिना रूके मूव करता रहता है। यही कारण है कि राऊंड अबाऊट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने की संभावना कम हो जाती हैं, जबकि उसके मुकाबले में लाइट प्वाइंटस पर पिक आवर्स में ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है, ऐसे में शहर में बनाए जाने वाले राऊंड अबाऊट कहीं न कहीं पिक ऑवर्स में भी ट्रैफिक की मुवमैंट को बनाए रखने में सहायक साबित होंगे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!