Edited By Vatika,Updated: 17 Nov, 2022 01:51 PM

हालांकि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है।
पंजाब डेस्कः शराब पीने वाले लोगों की मौज लगने वाली हैं क्योंकि राज्य में शराब सस्ती हो रही है। जानकारी के अनुसार शराब के नए रेट की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हुई इस सूची के मुताबिक शराब के रेट काफी कम हुए है। सूत्रों अनुसार पंजाब सरकार द्वारा गत दिवस की गई बैठकों में ही यह रेट फिक्स किए गए थे, जिसकी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
बताया जा रहा है कि इस सूची बारे अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि वायरल हुई इस सूची पर आज शाम या कल तक मोहर लग सकती है। सूत्रों अनुसार पंजाब सरकार की मोहर लगते ही नई सूची लागू कर दी जाएगी। सामने आई सूची में अलग-अलग कंपनियों की शराब और बीयर के रेट में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि शराब पीने वालों की मौज लगने वाली है।