Edited By Vatika,Updated: 05 Apr, 2022 11:49 AM

कहते है कि मां अपने बच्चो के लिए कुछ भी कर सकती है क्योंकि बच्चे
लुधियाना(अनिल): कहते है कि मां अपने बच्चो के लिए कुछ भी कर सकती है क्योंकि बच्चे मां के जिगर के टुकड़े होते है लेकिन एक मां ही अपने बच्चों को तड़प-तड़प कर मार डाले तो हर कोई भगवान से दुआ करेगा कि उसको ऐसी मां न दे। दरअसल ऐसा ही एक हैरान करता मामला लुधियाना का सामने आया है, जहां एक कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को खाली प्लाट में मरने के लिए फैंक दिया।
थाना प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को दाना मंडी के रहने वाले एडवोकेट नरिन्द्र आदिया पुत्र देस राज ने सूचना दी कि मसकीन नगर के एक खाली प्लाट में एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि प्लाट के अंदर करीब 7 महीने की लडक़ी पड़ी हुई है। इस दौरान बच्ची ने चिल्लाना बंद कर दिया।
जब उन्होंने बच्ची को उठाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: किसी कलियुगी मां ने अपना पाप छुपाने के लिए बच्ची को प्लाट में फैंका है। बच्ची की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने एडवोकेट नरिन्द्र आदिया की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक बच्ची व उसे फैंकने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक कर रही है।