जिसको बेटी बना कर घर में रखा, उसी ने उजाड़ा मकान मालिक का घर

Edited By Vaneet,Updated: 02 Dec, 2019 06:50 PM

girl escaped by setting fire to landlord s house

मकान मालिक ने जिस लड़की को अपनी बेटी बनाकर घर में रखा हुआ था, उसी ने आज उनका घर उजाड़ दिया।...

अमृतसर(अनिल,सुमित): मकान मालिक ने जिस लड़की को अपनी बेटी बनाकर घर में रखा हुआ था, उसी ने आज उनका घर उजाड़ दिया। पैसों के लालच में अपने आशिक के साथ मिलकर घर को आग लगा कर 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। 

पुलिस चौकी शिवालय के इंचार्ज प्रशोतम लाल को दी शिकायत में पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि वह प्रिंस इंद्र के नाम के साथ रेलवे स्टेशन पर अपना दफ्तर चलाता है। उसके तीन बच्चे छोटी लड़की राबिया अरोड़ा जोकि कनाडा में विवाहित है और पुत्र कुनाल अरोड़ा मेरे साथ ही दफ्तर में काम करता है। सबसे छोटा पुत्र भी कनाडा में ही रहता है। पिछले तकरीबन 10-12 सालों से राज बेटी बब्बू ईसा मसीह निवासी गांव गुराला तहसील अजनाला में रहती थी। उसे घर की सारी जानकारी थी। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी रोजी अरोड़ा अपने पुत्र व बेटी को मिलने 17 अक्तूबर को कनाडा गई हुई थी। बीती 21 नवंबर को रात करीब 9.25 बजे घर से खाना खाकर उसका बेटा प्रिंस रेलवे स्टेशन चला गया और मैं दवाई खाकर अपने कमर में सो गया। 

PunjabKesari

मौके की नजाकत को देखते लड़की राज ने साजिश के अंतर्गत मेरे कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और घर में पेट्रोल छिड़क कर मुझे मारने की नीयत से आग लगा दी और अपने आशिक के साथ फरार हो गई। कॉलोनी निवासियों ने पुलिस को सूचित किया। ए.एस.आई. राजेश कुमार ने पुलिस टीम के सहयोग से मौके पर पहुंच कर गेट पर लगी चिटकनी को तोड़ कर उसे कमरे से बाहर निकाला। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार लड़की राज अपनी बुआ के लड़के पवन के साथ आग लगाने के बाद 5 लाख रुपए लेकर रातों-रात चंडीगढ़ रवाना हो गई और सुबह हाईकोर्ट में उसके साथ विवाह करवा लिया। पुलिस मुताबिक शिकायत आने से पहले ही इलाके  की सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला गया था। पुलिस को इनपुट मिल गई थी कि लड़की राज घर की दीवार पार करके भागने में सफल हो गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!