Edited By Vatika,Updated: 13 Jan, 2023 01:23 PM

2019 में अमरीका की रहने वाली गोरी मेम ऐला के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
फतेहगढ़ साहिब (कंवलजीत): प्यार न तो मजहब देखता है और न ही सरहद। कुछ ऐसा ही कर दिखाया गोरी मेम ने जो सात समंदर पार अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने अमरीका से पंजाब आ पहुंची और शादी रचा ली। मामला फतेहगढ़ साहिब के गांव आलिया का है, जहां 23 साल के संदीप सिंह की 2019 में अमरीका की रहने वाली गोरी मेम ऐला के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।

संदीप सिंह ने कभी यह भी नहीं था सोचा कि उसकी यह दोस्ती पहले प्यार और फिर विवाह तक पहुंच जाएगी। चैटिंग करते दोनों की दोस्ती प्यार तक पहुंच गई और फिर इकठ्ठा रहने का वायदा तक लिया। तमाम कठिनाईयों के बावजूद अमरीका की रहने वाली गोरी कुछ दिन पहले ही पंजाब आई है, जहां दोनों शादी कर ली। ऐला अमरीका से 1 साल का वीजा लेकर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में पहुंची है। ऐला का शादी के बाद नाम बदलकर एकता खुशदीप कौर रख दिया गया है। मीडिया से बातचीत करते हुए ऐला ने बताया कि संदीप बहुत ही अच्छा और इमानदार है। जब कोर्ट से शादी का सर्टिफिकेट आएगा तो मैं इसका वीजा अप्लाई करूंगी और इसको साथ लेकर जाऊंगी।